हिंदी करंट अफेयर्स, 22 फरवरी 2017

1. हाल ही में भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार को नियुक्त किया गया है| रंजीत कुमार संवैधानिक कानूनों, सेवा मामलों और कराधान में विशेषज्ञ माने जाते हैं| कुमार उच्चतम न्यायालय में कई मामलों में गुजरात सरकार के वकील और न्यायमित्र रहे हैं. उन्होंने जिन मामलों की पैरवी की उनमें सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ का मामला भी शामिल है| हाल ही में वह उस महिला के परिवार की ओर से उच्चतम न्यायालय में उपस्थित हुए थे जो ‘स्नूपगेट’ के केंद्र में थी। इस मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री और अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी आया था.

2. हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में लेफ़्टिनेंट जेनरल एच आर मैक्मास्टर को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है| जेनरल मैक्मास्टर ने अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में कार्य किया है| इन्हें सोचने-समझनेवाला और खरी-खरी बात करने वाला रणनीतिकार माना जाता है| जेनरल मैक्मास्टर कीथ केलॉग के साथ काम करेंगे जो माइकल फ़्लिन के इस्तीफ़े के बाद से कार्यवाहक सलाहकार थे|

3. नॉर्मा मैककॉर्वे कौन थी?

नॉर्मा मैककॉर्वे अमेरिका में गर्भपात को क़ानूनी दर्जा दिलाने वाली महिला थी| इन्होने रो बनाम बेड केस में उन्होंने छद्म नाम से मुकद्दमा लड़ा था जिसका अंत 1973 में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक और विवादास्पद फ़ैसले के रूप में हुआ था| हाल ही में इनका निधन हो गया है|

4. ‘फ़र्स्ट दे किल्ड माय फ़ादर’ फिल्म का निर्देशन किसने किया है?

‘फ़र्स्ट दे किल्ड माय फ़ादर’ फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एंजेलीना जोली ने किया है| यह फिल्म कंबोडिया में 1975 से 1979 के बीच हुए खमेर रूज नरसंहार की सच्ची घटना पर आधारित है|

5. इंटरनेशनल ट्वॉय फेयर कहाँ पर आयोजित किया जा रहा है?

इंटरनेशनल ट्वॉय फेयर न्यूयॉर्क में आयोजित किया जा रहा है| यह फेयर नॉर्थ अमेरिका का सबसे पॉपुलर ट्वॉय फेयर है| इसकी शुरुआत 1903 में की गई थी|

6. नेकेड मैन फेस्टिवल कहाँ पर आयोजित किया जा रहा है?

नेकेड मैन फेस्टिवल जापान के पश्चिमी शहर ओकायामा में मनाया जा रहा है| इसे हादका मात्सुरी फेस्टिवल भी कहते है| इसमें बच्चे और युवा लड़के सिर्फ एक पतला सा कपडा पहनकर आते है| इस दौरान पुजारी पवित्र डंडा फेंकता है जिसे पकड़ने के लिए सभी भागते हैं। माना जाता है कि जो भी इस डंडे को पकड़ लेता है, वह साल भर खुशकिस्मत रहता है|

7. हाल ही में जेनेसिस ओपन का ख़िताब किसने जीता है?

जेनेसिस ओपन का ख़िताब डस्टिन जॉनसन ने जीता है| जेनेसिस ओपन का ख़िताब जीतने वाले डस्टिन जॉनसन विश्व के नंबर एक गोल्फर बन गए है| जॉनसन ने तीसरे दौर में 64 और अंतिम दौर में 71 का स्कोर बनाया जिससे उनका कुल स्कोर 17 अंडर 167 रहा।

8. आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर इंडिया ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल का ख़िताब किस खिलाडी ने जीता है?

आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर इंडिया ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल का ख़िताब जर्मनी के दिमित्रिज ओवरोच ने जीता है| ओवरोच ने फाइनल मुकाबले में हारिमोतो को 11-6, 11-8, 11-4, 14-12 से हराकर यह ख़िताब अपने नाम किया है|

9. इंटरनेशनल फैशन कंट्री पुरस्कार किस देश ने जीता है?

इंटरनेशनल फैशन कंट्री पुरस्कार भारत ने 25 अन्य देशों को हराकर जीता है| इंटरनेशनल फैशन में भारत ने ‘द इंडियन पेसटॉरलिस्ट’ थीम पर डिजायन किए गए कपड़ों का प्रदर्शन किया था|

10. “आनंदम कार्यक्रम” किस राज्य में शुरू किया गया है?

“आनंदम कार्यक्रम” मध्यप्रदेश में शुरू किया गया है| यह कार्यक्रम जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए शुरू किया गया है| इस कार्यक्रम के तहत कोई भी व्यक्ति स्वयं की आवश्कता से अधिक वस्तु जरूरतमंद व्यक्तियों को दान में दे सकता है| मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसमे आनंद विभाग का गठन किया गया है|

Share with your Friends

Join The Discussion

Comments ( 0 )

  1. Be the first one to review.